कक्षा 6 , हिंदी, वसंत , पाठ 6, पार नजर के, अतिरिक्त प्रश्न

'पार नजर के' पाठ के अतिरिक्त प्रश्न -
1 छोटू एक दिन सुरंग में कैसे घुस गया?
उत्तर - छुट्टी का दिन था ।छोटू के पापा आराम कर रहे थे ।उनकी नजर बचाकर छोटू ने उनका सिक्योरिटी - पास ले लिया और सुरंग में घुस गया।
2 अंतरिक्ष यान को अपने ग्रह की ओर आता देख क्या किया गया ?
उत्तर - अंतरिक्ष यान अपने ग्रह की ओर निरंतर बढ़ रहा था। यह देख छोटू के पापा ने तुरंत कॉलोनी की प्रबंध समिति की सभा बुलाई।
3 मंगल पर अंतरिक्ष यान किसने भेजा था? उसका निर्धारित कार्य क्या था ?
उत्तर - पृथ्वी से मंगल की धरती पर नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ( नासा ) ने अंतरिक्ष यान भेजा था । इस यान का नाम वाइकिंग था । वाइकिंग में एक यांत्रिक हाथ लगा हुआ था , जिसका कार्य था,- जमीन तक पहुंचकर मिट्टी के नमूने एकत्र करना । पृथ्वी के वैज्ञानिक मंगल ग्रह की मिट्टी का अध्ययन करना चाहते थे,  जिससे उन्हें पता चल सके कि क्या मंगल ग्रह पर भी पृथ्वी की तरह जीव सृष्टी है या नहीं ।


गद्यांश पर आधारित प्रश्न- 
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें

एक समय था , जब अपने मंगल ग्रह पर सभी लोग जमीन के ऊपर ही रहते थे। बगैर किसी तरह के यंत्रों की मदद के , बगैर किसी खास किस्म की पोशाक के ,  हमारे पुरखे जमीन के ऊपर रहा करते थे , लेकिन धीरे-धीरे वातावरण में परिवर्तन आने लगा । कई तरह के जीव  धरती पर रहा करते थे , एक के बाद एक मरने लगे ।
 इस परिवर्तन की जड़ थी - सूरज में हुआ परिवर्तन  ।सूर ज से हमें रोशनी मिलती है , उष्णता मिलती है । इन्हीं तत्वों से जीवो का पोषण होता है। सूरज में परिवर्तन होते ही यहां का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया । प्रकृति के बदले हुए रूप का सामना करने में यहां के पशु- पक्षी,  पेड़ - पौधे , अन्य जीव अक्षम साबित हुए ।केवल हमारे पूर्वजों ने स्थिति का सामना किया।
प्रश्न - 1 पहले मंगल ग्रह पर लोग कैसे रहते थे?

प्रश्न - 2 मंगल ग्रह पर क्या परिवर्तन आए?

प्रश्न - 3 सूरज में परिवर्तन होने पर मंगल ग्रह पर क्या हुआ?

प्रश्न - 4 हमारे पुरखे मंगल ग्रह में कहां रहते थे?

प्रश्न - 5 किस में परिवर्तन होने पर प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया ? 

Comments

Popular posts from this blog

कक्षा 8 , हिंदी , भारत की खोज , अध्याय 2, तलाश के प्रश्नोत्तर

कक्षा 8 , हिन्दी, भारत की खोज , अध्याय 1 अहमदनगर का किला , प्रश्नोत्तर

ncert , class 10 , राम - लक्ष्मण - परशुराम संवाद , questions answer